सरसों की फसल में सफेद रोली का प्रकोप, पैदावार घटने की आशंका

कुड़गांव जिले में इस वर्ष अक्टूबर तक बारिश होने से अगेती सरसों फसल की बुवाई की गई है। सरसों में इस समय फूल रहे हैं। बारिश के कारण अधिक नमी बनी रहने के साथ मौसम में परिवर्तन से कभी धूप कभी छांव रहने से सरसों फसल में सफेद रोली प्रकोप देखने को मिल रहा है। शिकायत मिली तो कृषि विभाग टीम ने कई गावों में फसल की जांच कर किसानों को रोकथाम के उपाय बताते हुए उपचार की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि इस वर्ष सितंबर माह के अंत तक बारिश होने एवं मौसम परिवर्तन से तापमान में गिरावट से नमी बनी रहने से सरसों फसल के पत्तों पर सफेद रोली का प्रकोप दिखाई देने लगा है।

जिसे सरसों के फूल एवं पत्तियां मुरझाने लगी है । आगामी दिनों में भी मौसम ऐसा चलता रहा तो रोगों का प्रकोप बढ़ने से सरसों पैदावार उत्पादन में काफी नुकसान की आशंका है। किसान उदय सिंह जाट सहित एंड किसानों का कहना है कि अगर लगातार मौसम के अनुसार भूमि में नमी बढ़ती रही और तापमान प्रभावित रहा तो सफेद रोली के बाद सरसों फसल में अधिकांशतय फूल खिलने के बाद चैपा का भी प्रकोप बढ़ने की आशंका है जिससे सरसों फसल में काफी नुकसान होगा एवं उत्पादन घटने की आशंका बनी हुई है।
बचाव के बताए उपचार
कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रकोप से बचाव के लिए गैलेक्स 50त्न 100 ग्राम, जिम 2.50 ग्राम, फाटोफास 2.50 इन तीन प्रकार की दवाइयों का इतनी मात्रा में मिश्रण कर प्रति बीघा के फसल में प्रति बीघा पर छिड़काव करने की विधि बताई गई। साथ ही किसानों को सरसों फसल को सफेद रोली से बचाव एवं उपचार संबंधी भी जानकारी दी गई है। किसानों ने सरसों फसल में सफेद रोली से 8त्न नुकसान की आशंका भी जताई गई। सरसों भाव में उछाल रहने से किसानों का सरसों फसल उत्पादन की ओर रुझान बढ़ने लगा है
लगातार नमी से लगता है रोग
सितंबर, अक्टूबर माह में हुई अच्छी बारिश एवं मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन को लेकर कभी धूप तो कभी छांव जैसा बना रहने से भूमि में अधिक नमी बनी हुई है, जिससे क्षेत्र में सरसों की फसल में हल्का सफेद रोली का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिससे फसल मुरझाने लगी है। प्रकोप को देख किसान उदय सिंह जहांगीरपुर, रामनिवास, ज्ञान सिंह, पूर्व सरपंच राजवीर सिंह गुर्जर, राजेंद्र, हरि सिंह सहित अन्य किसानों द्वारा सरसों फसल में लगे प्रकोप की शिकायत कृषि विभाग के उप निदेशक रामलाल जाट से की गई। कृषि उपनिदेशक के निर्देशन में कृषि पर्यवेक्षक जीतराम सैनी सहित कृषि कर्मचारी पहुंचे जहां जहांगीरपुर सहित कई गांवों में सरसों फसल कि जांच की।

This article has been republished from Dainik Bhaskar.

VISIT THE BIGGEST EXHIBITION ON RICE,DAL & FLOUR MILLING SOLUTIONS.
FOR QUERIES, CALL : 92162-99124

Leave a Reply

Your email address will not be published.

×