री- सैम्पलिंग का मामला:एफसीआई दोबारा कराएगी सैंपलिंग राइस मिलर्स ने खत्म की हड़ताल

एफसीआई लैब में पटियाला व संगरूर जिलों से चावल के 51 सैंपल रिजेक्ट होने से खफा होकर हड़ताल पर बैठे 6 जिलों के राइस मिल मालिकों का मामला सरकार ने सुलझा लिया है। अब इन सैंपलों की दोबारा री-सैंपलिंग होगी। लेकिन इन सैंपलों को पहली लैब में नहीं भेजा जाएगा। सैंपल लेने के समय एफसीआई, राइस मिल मालिक व सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

यह आश्वासन एफसीआई ने जनरल मैनेजर (रीजन) के हस्ताक्षरों से जारी पत्र में दिया है। इसके बाद राइस मिल ने हड़ताल वापस ले ली है। इसकी पुष्टि ऑल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन प्रधान तरसेम सैणी ने की है। राइस मिल मालिकों की हड़ताल से दूसरे राज्यों को जाने वाले चावलों के रैक अटक सकते थे। चावल सैंपल रिजेक्ट होने के बाद निराश राइस मिल ने 6 जिलों पटियाला, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, बरनाला, मानसा में हड़ताल कर दी थी। बुधवार को कोर कमेटी में पंजाब भर के राइस मिल बंद कर ने की घोषणा की जाना था। लेकिन इससे पहले ही मामला सुलझ गया। अब हड़ताल वापस ले ली गई है।

एफसीआई ने लिखारिसैंपल लेते समय राइस मिल मालिक रहेंगे मौजूद
राइस मिल प्रधान तरसेम सैणी ने कहा कि एफसीआई ने 51 सैंपल रिजेक्ट किए थे। इससे 6 जिलों के राइस मिल मालिक हड़ताल पर थे। बुधवार को पूरे पंजाब में हड़ताल की चेतावनी थी। लेकिन मंगलवार शाम को एफसीआई ने पत्र जारी कर कहा कि री-सैंपलिंग होगी।

सैंपलों को राइस मिल की सहमति से किसी भी अन्य लैब में भेजा जाएगा। सैंपल लेने के समय राइस मिल मालिक, एफसीआई व सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे। आगे भी कोई अन्य सैंपल इन अधिकारियों की मौजूदगी में होंगे।

एनए बीएल से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में हुई थी जांच

संगरूर– 27

एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय (पंजाब) चंडीगढ़ ने भवानीगढ़, संगरूर-2, मालेरकोटला-1, धूरी, खनौरी, दिड़बा, संगरुर-1, भदौड़, धूरी-2, बरनाला-3, बरनाला-1, तपा, धूरी-1 व सुनाम सेंटरों से चावल के 91 सैंपल लिए थे। एनए बीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में फोर्टिफिकेशन के परीक्षण के लिए भेजा था। इसमें 27 सैंपल फेल हो गए थे।

पटियाला– 24

एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय (पंजाब) चंडीगढ़ ने बीसी पटियाला, एएसडी पटियाला, सीडब्ल्यूसी नाभा एफ एसडी नाभा, एफ एसडी राजपुरा, एफ एसडी घनौर, एफ एसडी पातड़ां सेंटरों से चावल के 127 सैंपल लिए थे। एनए बीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में फोर्टिफिकेशन के परीक्षण में 24 सैंपल मानकों के अनुरूप नहीं मिले।

रीसैंपलिंग होगी : डायरेक्टर
राइस मिल एफसीआई का मामला सुलझा लिया है। चावलों के रिजेक्ट सैंपलों की अब रीसैंपलिंग होगी। इन सैंपलों को दोबारा लैब में भेजा जाएगा।

(घनश्याम थोरी, डायरेक्टर, फूड सप्लाई पंजाब)

This article has been republished from Dainik Bhaskar.

×