पानीपत: 7 को टेक्निकल और 13 को फाइनेंशियल बिड:एथेनॉल प्लांट के लिए शुगर मिल प्रबंधन का 150 करोड़ का टेंडर

नई शुगर मिल में 150 करोड़ रुपए में बनने वाले एथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए मिल प्रबंधन ने ऑनलाइन टेंडर लगा दिया है। 7 मार्च को टेक्निकल बिड और 13 मार्च को फाइनेंशियल बिड खुलेंगी। अब सब कुछ सही पाया गया तो टेंडर का वर्क ऑर्डर जारी हो जाएगा।

शुगर मिल के एमडी नवदीप सिंह नैन का कहना है कि एथेनॉल प्लांट का निर्माण पूरा होने के बाद इसके माध्यम से शुगर मिल का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व मुखमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को करनाल से वर्चुअल माध्यम से एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया था। प्लांट की क्षमता 90 किलोलीटर प्रतिदिन एथेनॉल उत्पादन की है। इसमें 60 किलोलीटर एथेनॉल शीरा और 30 किलोलीटर एथेनॉल चावल के टुकड़े से बनाने की प्लानिंग है।

This article has been republished from Dainik Bhaskar.

×