सोनभद्र (उत्तर प्रदेश): 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता का बनेगा एफसीआई का गोदाम
जिले में बीस हजार मीट्रिक टन क्षमता का नया एफसीआई गोदाम बनाने की योजना है। गोदाम का निर्माण निजी-उद्यमी गारंटी (पीईजी) योजना अंतर्गत होगा। निर्माण पर लगभग 15.50 करोड़ की लागत आएगी।
बीते दिनों लखनऊ में भारतीय खाद्य निगम राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में आयोजित बैठक इस पर सहमति बनी। सुझाव एफसीआई राज्य सलाहकार समिति सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने दिया। बताया कि सोनभद्र एवं मिर्जापुर जिला धान उत्पादक क्षेत्र है। यहां से ज्यादा से ज्यादा धान खरीद की जाए तथा गोदामों का निर्माण कराया जाए।
इसपर एफसीआई के राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने आश्वस्त किया इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। सोनभद्र में भारत सरकार की निजी उद्यमी गारंटी (पीईजी) योजना अंतर्गत 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता का एक गोदाम लगभग 15 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त एसके गौतम ने सुझाव रखा कि रेलवे साइडिंग पर खाद्यान्न की सुरक्षा के लिए गुड्स शेड निर्माण के लिए एफसीआई अपने प्रस्ताव मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) को भेजे। वे राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री काउंसिल रेल मंत्रालय का सदस्य होने के नाते शीघ्र निर्माण के लिए पूरा सहयोग करेंगे। अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को रेल मंत्री से मिलकर उनके समक्ष रखा जाएगा।

इसके अलावा खाद्य भंडारण, खाद्यानों की खरीद और वितरण, खाद्यान्नों की गुणवत्ता, मार्गस्थ एवं भंडारण की हानियां, भंडारण की बिक्री एवं निपटान, अंत्योदय एवं गरीबी रेखा से ऊपर और नीचे आवंटन सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता की गई। इस बैठक में एफसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सलाहकार समिति के मनोनीत सदस्य शामिल रहे।
This article has been republished from Amar Ujala.