टोंक (राजस्थान): मंडी में होने लगी सरसों की आवक, समर्थन मूल्य पर खरीद 1 अप्रैल से होगी, सरकारी खरीद में प्रति क्विंटल 400 रुपए ज्यादा देगी सरकार
जिले की मंडियों में नई सरसों की आवक होने लगी है। बावजूद समर्थन मूल्य पर सरसों, गेहूं व चने की खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। इसको लेकर सहकारिता विभाग की ओर से जिले में 29 खरीद केन्द्र बनाए गए है। इनमें 29 जीएसएस व 9 केवीएसएस केन्द्र शामिल है।
खरीद को लेकर विभाग की ओर से टेंडर देने समेत अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरसों पकने के साथ इन दिनों कटाई का कार्य जोर शोर से जारी है। ग्रामीण महिला-पुरुष उठते सरसों की कटाई में लगे रहे है।
कई किसान सरसों निकलवाकर तैयार जिंस सीधे मंडियों में लेकर पहुंच रहे है। इससे मंडियों में रौनक रहने लगी है। दूसरी ओर जिले में सरसों, गेहूं व चने की समर्थन मूल्य पर खरीद एक अप्रैल से शुरू की जाएगी। इसको लेकर सरकार की ओर से सरसों का 5450, गेहूं का 2125 व चने का 5335 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार अभी तक स्पष्ट गाइड लाइन तो नहीं आई है। फिर भी प्रत्येक वर्ष एक अप्रैल से जिले में खरीद की जाती है। । विभाग की ओर से समर्थन मूल्य खरीद के लिए 29 केंद्र बनाए हैं। समर्थन मूल्य पर जिंस को बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए संभवतया मार्च में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हाेगी।

इस साल सरसों के बाजार भाव है। ऐसे में सरकार की ओर से समर्थन मूल्य में 400 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी होने से किसानों को फायदा मिलेगा। राजफेड के माध्यम से खरीद की जाएगी। अभी रजिस्ट्रेशन शुरू होने को लेकर तारीख तय नहीं हुई है। टोंक, मालपुरा, अलीगढ, उनियारा व देवली में गेहूं खरीद के लिए 5 केन्द्र होंगे।
जबकि सरसों व चना के लिए गनेती, डाबडदूंबा, लाम्बाहरिसिंह, टोरडी, पचेवर, नानेर, बगडवा, श्रीविष्णु पलाई, सिरस, देवली भांची, चंदलाई, गुराई, रामथला, ककोड, नासिरदा, सोंप, सोनवा, लावा, उनियारा खुर्द जीएसएस, निवाई, अलीगढ, टोंक, उनियारा, देवली, दूनी, बनास केवीएसएस झिराना, मालपुरा, सोहेला व टोडारायसिंह आदि में खरीद किए जाने की तैयारियां है।
This article has been republished from The Dainik Bhaskar.