Uttarakhand: राइस मिलर के खिलाफ 35 लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज

डीएम के आदेश पर राइस मिलर पर दूसरे की जमीन को अपनी बताकर 35 लाख की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


प्रकाश सिटी निवासी अर्चना पत्नी जालन सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर कहा कि बरखेडा पांडे में सुमेर कौशिक राइस मिल चलाते हैं। सुमेर कौशिक, अजय कुमार और अंशुल शर्मा निवासी सुभाषनगर ने 0.777 हेक्टेयर कृषि भूमि अपनी बताकर उनके पति से इसका सौदा किया था। बिक्री के संबंध में उससे और उसके पति से 21 अक्तूबर 2022 को 10 लाख रुपये नकद और 25 लाख 50 हजार रुपये चेक के जरिये (कुल 35 लाख 50 हजार) रुपये लिए गए। पैसा लेने के बाद उन्हें भरोसा दिलाया गया कि रजिस्ट्री हो जाएगी। तय तिथि पर वह और उनके पति जालन सिंह शाम पांच बजे तक सब रजिस्ट्रार ऑफिस में मौजूद रहे। इसके बाद आरोपी धनतेरस के दिन रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर तहसील सब रजिस्ट्रार कार्यालय से चले गए। पीड़िता और उसके पति ने आरोपियों से जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए संपर्क किया तो वे टालमटोल करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

This article has been republished from Amar Ujala

×