टैक्स चोरी के शक में बाबा ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई: दो राज्यों में 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
झारखंड और बिहार में गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा एग्रो फूड लिमिटेड और बाबा फूड प्रोसेसिंग इंडिया लिमिटेड से जुड़े करीब 40 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। यह कार्रवाई कंपनियों, उनके मालिकों और सहयोगियों पर कथित बड़े पैमाने पर कर चोरी के संदेह में की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की रांची जांच शाखा ने झारखंड के रांची और जमशेदपुर में करीब 20 स्थानों पर, जबकि बिहार के औरंगाबाद, गया और पटना में कई परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया। छापे के दायरे में कंपनियों के कार्यालय, गोदाम, मालिक योगेश साहू और ज्ञान साहू के ठिकाने तथा उनके करीबी सहयोगी शामिल हैं।
कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। आयकर टीमों ने धान खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी जांच शुरू की है। अब तक करीब 15 लोगों की पहचान आयकर नियमों के उल्लंघन के मामले में की जा चुकी है। सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि छापेमारी देर शाम तक जारी रही और आने वाले कुछ दिनों तक भी चल सकती है।
इस बड़े ऑपरेशन में 450 से अधिक कर्मियों को लगाया गया, जिनमें आयकर अधिकारी, 15 फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल शामिल था। भारी सुरक्षा के बीच दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।
हालांकि, पहले दिन किसी भी तरह की बरामदगी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि इस तरह की छापेमारी के दौरान कंपनियों और उनके मालिकों की संपत्तियों, बेहिसाबी धन, काले धन के इस्तेमाल और वित्तीय लेन-देन के कई पहलुओं की पड़ताल की जाती है। विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आने की संभावना है।
गौरतलब है कि बाबा एग्रो फूड लिमिटेड चावल का उत्पादन करती है, जबकि बाबा फूड प्रोसेसिंग इंडिया लिमिटेड मैदा (व्हाइट फ्लोर) बनाती है। बाबा ग्रुप को झारखंड का सबसे बड़ा चावल उत्पादक माना जाता है। ऐसे में इस कार्रवाई के नतीजों पर उद्योग जगत और प्रशासन—दोनों की नजरें टिकी हुई हैं।
